गलतियों से सबक सीखें - Learn Lesson From Failure

विफलता सबक सिखाती है - गलतियों सबक से सीखें

थॉमस एडिसन ने बिजली के बल्ब के अविष्कार के लिए फिलामेंट की खोज में हजारों धातुओं का परिक्षण किया। जब कोई पदार्थ संतोषजनक काम नहीं क्या तो उनके सहायक ने उनसे शिकायत की। आपका सारा परिश्रम व्यर्थ चला गया हम लोगों ने कुछ नहीं सीखा।
एडिसन ने दृढ़ता से जबाब दिया। अरे हमलोग इस अविष्कार के क्रम में बहुत लम्बी दुरी तय किये हैं और बहुत कुछ सीखे भी हैं। हम जान गए की २००० तत्व ऐसे हैं जिनका उपयोग हम प्रकाश बल्ब बनाने में नहीं कर सकते। We should learn Learn Lesson From Failure.


इस लघु कथा से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमारा प्रयास कभी विफल नहीं जाता हमारा प्रत्येक प्रयास हमें कुछ न कुछ दे के जाता है।  हमारा प्रयास भले  ही हमें अपेक्षित परिणाम न दे लेकिन सीख तो दे ही जाता है। एडिसन ने अपने बल्ब के अविष्कार के क्रम में हज़ारों धातुओं / तत्वों का परिक्षण किया बल्ब के फिलामेंट के लिए कोई उपयुक्त तत्व नहीं मिला।  ("बल्ब का फिलामेंट बल्ब का वह भाग होता है जो जल  कर रोशनी प्रदान करता है।") लेकिन इस अविष्कार परिक्षण के क्रम में उन्हें बहुत से तत्वों के गन धर्म के बारे में जानकारी मिल गयी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ